ऋषिकेश उत्तरखंड भारत में स्थित एक बहुत ही सुन्दर जगह है,
यह वह स्थान है जहा गंगा पहाड़ो से निकलकर मैदानी भागों की ओर बहती है, ऋषिकेश प्राचीन काल से ही अपना
भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान रखता है, यह पहले से ही सम्पूर्ण विश्व में योग
का केंद्र रहा है और आज यह विश्व की योग राजधानी भी कहलाता है, यह सभी देशी
विदेशी सेलानियों का घुमने का एक प्रसिद्ध स्थान भी रहा है यहाँ देखने के लिए अनेक
स्थान विध्यमान हैं |
आज पुरे विश्व में एडवेंचर खेलों का एक विशेष स्थान हो गया
है, भारत में भी साहसिक पर्यटन का पिछले कई वर्षो में तेजी से विकाश हुआ है और
ऋषिकेश का भारत में एडवेंचर लवर्स के लिए एक श्रेष्ठ स्थान के रूप में निर्माण हुआ
है, हम ऋषिकेश राफ्टिंग कैंप (वीकेंड राफ्टिंग कैंप) ऋषिकेश में सभी एडवेंचर
कंपनियों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान रखते है, हम अपने ग्राहकों को सभी प्रकार कि
एडवेंचर स्पोर्ट्स सुविधायें प्रदान करते हैं जैसे कि राफ्टिंग, कैम्पिंग, बंजी
जुम्पिंग आदि, हम पिछले पांच वर्षो से अपने सभी ग्राहकों की सुविधाओं का श्रेष्ठ
समायोजन कर रहे हैं |
No comments:
Post a Comment